Tag Archives: Google Assistant in Hindi

गूगल एलो, असिस्टेन्ट और स्मार्ट रिप्लाई अब हिंदी में

आपको चाहे क्रिकेट मैच पर कमेन्ट्स करने हों या अपने दोस्तों के साथ आने वाले सप्ताहान्त की योजना बनानी हो, मैसेजिंग ऐप आज हम सब के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन अक्सर हम कई विंडोज़ में फंसे रहते हैं, अपनी डिवाइस पर एक विंडो में हम रेस्टोरेन्ट ढूंढ रहें होते हैं। दूसरी विंडो पर क्रिकेट स्कोर देख रहे होते हैं तो तीसरी विंडो पर मौसम के बारे में अपडेट पा रहे होते हैं। इसी साल लान्च किए गए गूगल एलो के साथ हमने एक ऐसा स्मार्ट मैसेजिंग ऐप पेश किया है जिसके द्वारा आप चैट करते हुए चैटिंग विंडो में ही ये सभी काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
लान्च के बाद पिछले दो महीनों में गूगल एलो को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। विशेष रूप से भारत में गूगल एलो के उपयोगकर्ताओं की संख्या सबसे ज़्यादा है। आज मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि गूगल एलो में गूगल असिस्टेन्ट और स्मार्ट रिप्लाई अब नए एवं मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए हिंदी में भी उपलब्ध है।
हिन्दी में असिस्टेन्ट
गूगल असिस्टेन्ट आपका अपना साथी है और आपकी ज़रूरत के अनुसार हर ज़रूरी जानकारी देता है, आपको अपने काम पूरे करने में, दोस्तों के साथ चैट करने में, गेम्स खेलने में मदद करता है। आप अपनी चैट विंडो में चैट जारी रखते हुए एक साथ ये सभी टास्क कर सकते हैं। तो आप चाहे अपना पसंदीदा शाहरुख की फिल्म का  गाना सुनना चाहते हैं या अपने पसंदीदा गेम पर टाईम पास करना चाहते हैं] गूगल असिस्टेन्ट आपका सच्चा साथी है। एलो में अपने असिस्टेन्ट के साथ चैट करिए या किसी भी ग्रुप चैट में अपने असिस्टेन्ट को लाने के लिए , @google टाईप करिए। इस लान्च के साथ एलो में गूगल असिस्टेन्ट अब से हिन्दी भाषा को समझेगा और इस भाषा में रेस्पॉन्ड भी करेगा। हिन्दी भाषा में असिस्टेन्ट का इस्तेमाल करने के लिए कहें ''टाक टू मी इन हिन्दी'' या अपनी डिवाइस की लैंगवेज सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा सैट करें।

हिन्दी स्मार्ट रिप्लाई
एलो का एक और फीचर है स्मार्ट रिप्लाई जिसके द्वारा उपयोगकर्ता आसानी से तुरन्त रिस्पान्ड कर सकते हैं। वास्वत में, हर दिन आधे से ज़्यादा लोग एलो पर स्मार्ट रिप्लाई का इस्तेमाल करते हैं।
मशीन लर्निंग द्वारा पावर्ड एलो टेक्स्ट की भाषा तो समझता ही है साथ ही दोस्तों और परिवारजनों द्वारा भेजे गए इमेज़ेस के लिए रिस्पान्स करने में भी मदद करता है और यह सब हिन्दी भाषा में!
स्मार्ट रिप्लाई उस भाषा को पहचान लेता है जिसमें आप चैट कर रहें हैं और उसी भाषा में रिस्पान्स का सुझाव देने लगता है। तो अब से आप एक टैप के साथ अपनी भाषा में अपने दोस्तों को संदेश ''क्या हाल है'' पर ''सब ठीक है'' रिप्लाई में भजे सकेंगे। अगर आप अंग्रेज़ी में चैट कर रहें हैं तो यह आपको अंग्रेज़ी रिस्पान्स दिखाने लगेगा। लेकिन अगर आप हिंदी में चैट कर रहें हैं तो यह आपको इसी भाषा में सुझाव देगा। आप अपनी डिवाइस सैटिंग में जाकर भी लैंगवेज  सैट कर सकते हैं।  
हम एंड्रोइड और आईओएस पर गूगल एलो के लिए हिंदी में ये नए फीचर लेकर आए हैं और आने वाले कुछ दिनों में सभी उपयोगर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। हम समय के साथ कई अन्य भाषाओं में भी असिस्टेन्ट और स्मार्ट रिप्लाई पेश करेंगे। फिलहाल अभी ये फीचर अंग्रेज़ी, हिन्दी, हिंग्लिश, जर्मन, ब्राज़ीलियन, पुर्तगाली में उपलब्ध हैं।
अमित फूले, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, गूगल के द्वारा